हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बहन को भगाने से खफा था भाई, प्रेमी को उतार डाला मौत के घाट - MURDER IN SAFIDO

जींद के सफीदो में मिले अज्ञात शव के हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है.

Murder in Safido
बहन के प्रेमी की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2024, 11:07 PM IST

जींद:गांव पाजूखुर्द मोड के निकट एक सप्ताह पहले चादर में बंद मिले शव की शिनाख्त के साथ ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुलझा लिया है. बहन को भगाने से खफा भाई ने ईंट से वार कर बहन के प्रेमी की हत्या की थी. फिर आरोपित ने उसने बहन और पत्नी के साथ मिलकर शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से चादर में बंद कर गांव पाजू खुर्द के निकट फेंक दिया था. बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां भाभी और ननद को न्यायिक हिरासत में तो वहीं मुख्य आरोपित को पांच दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है.

बहन और पत्नी के साथ शव को लगाया ठिकाने : सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि गांव पाजूखुर्द मोड के निकट गत 21 नवंबर को चादर में बंद मिले शव की पहचान ऐंटा (उत्तर प्रदेश) निवासी बनवारी लाल (42) के रूप में हुई है. जिसकी हत्या खानसर चौक के निकट झुग्गी डाल कर परिवार के साथ रह रहे आरोपी अर्जुन ने की थी, जो यूपी के बिजनौर के गांव सिगा गोयली का मूलत: रहने वाला है. इसके बाद शव को खुर्दबुर्द करने की नियत से उसने अपनी पत्नी पेमल और उसकी बहन के साथ मिलकर गांव पाजूखुर्द के निकट शव को फेंक दिया था.

आरोपी की बहन को भगाकर ले गया था मृतक : पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित अर्जुन, उसकी पत्नी पेमल और बहन को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अर्जुन पहले समालखा झुग्गी डालकर परिवार समेत रह रहा था. उसके साथ मृतक बनवारी लाल भी रहता था. मृतक बनवारी आरोपित अर्जुन की बहन को भगाकर ले गया था, जिसके बाद अर्जुन ने समालखा छोड़ कर सफीदों खानसर चौक के निकट अपनी झुग्गी डाल ली थी और पत्नी के साथ रहने लगा. गत 20 नवंबर को बनवारी लाल भगाई गई लड़की के साथ अुर्जन के पास झुग्गी में पहुंचा. खफा अर्जुन ने रात में पहले उसे शराब पिलाई और फिर ईंटों से वार कर बनवारी लाल की हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें :कमेटी के पैसे मांगने पर महिला ने साथियों संग मिलकर की व्यक्ति की हत्या, 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details