राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैंसर जैसी बीमारियों का गुलाब की पंखुड़ियां से इलाज करने का करता था दावा, पुलिस ने बंद करवाया दरबार - Police action on a darbaar - POLICE ACTION ON A DARBAAR

भरतपुर के बयाना क्षेत्र के गांव मुर्रकी में एमपी का रहने वाला अनिल कुमार खुद को हनुमान जी का भक्त बता कर बीते डेढ़ माह से दरबार चल रहा था. कोतवाली थाना एएसआई के अनुसार बाबा को दरबार नहीं लगाने के लिए पाबंद कर दिया गया है.

Police action on a darbaar
पुलिस ने बंद करवाया दरबार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 10:41 PM IST

भरतपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद अब भरतपुर पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. कोतवाली थाना के एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कथित बाबा अनिल कुमार द्वारा दरबार लगाकर मरीजों का इलाज करने और झांसा देने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद कथित बाबा को दरबार नहीं लगाने के लिए पाबंद कर दिया.

जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के बयाना क्षेत्र के गांव मुर्रकी में एक बाबा दरबार लगाकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का गुलाब की पंखुड़ियां से इलाज करने का दावा कर रहा था. दरबार में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी थी. सूचना मिलते ही बयान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरबार को बंद कराया और कथित बाबा को पाबंद कर दिया गया. मध्य प्रदेश का रहने वाला यह बाबा बीते करीब डेढ़ माह से यहां दरबार चला रहा था. यहां पहुंचने वाले लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के मरीज भी शामिल थे.

पढ़ें:पेपर लीक माफिया के घर पर लगता था हाथरस वाले बाबा का दरबार, SOG एक्शन से पहले जानें क्यों नारायण हरि हो गया था फरार - Narayan Hari Rajasthan Connection

जब बयाना पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो सीडीएम राजीव शर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. बयाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कथित बाबा अनिल कुमार को दरबार नहीं लगाने के लिए पाबंद किया और मौके पर चलते मिले दरबार को बंद कराया. पुलिस ने जब मौके पर दरबार को बंद कराया, तो बाबा के भक्तों ने पुलिस कार्रवाई का हल्का विरोधी किया. लेकिन पुलिस ने सख्ती से कदम उठाते हुए दरबार को बंद करा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details