बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने कथित रूप से शराब पीकर लौट रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस की गोली से घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी व्यक्ति ने कहा कि वह यूपी से शराब पीकर अपने एक दोस्त के साथ आ रहा था. शराब की दो बोतल भी थी. पुलिस को देखकर डर से भागने लगा. इस क्रम में खेत में गिर गया. राजपुर थाने की पुलिस ने पिटाई की, फिर गोली मार दी. हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है.
क्या कहती है पुलिसः पुलिस कप्तान की मानें तो पुलिस की गोली से घायल व्यक्ति शराब तस्कर है. एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, यूपी से देवल पुल के रास्ते शराब की खेप लायी जा रही है. जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को पुलिस ने देखा. पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो लोग भागने लगे. भागने के दौरान एक को जैसे ही हमारे अधिकारी ने पकड़ा, उसका पिस्टल छिनने की कोशिश की गई. इसी क्रम में तस्कर के पैर में गोली लग गयी. दूसरा, भागने में सफल रहा.
क्या कहते हैं लोगः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव के रहने वाला गुंजन कुमार अपने दोस्त के साथ शराब पीकर अपने गांव लौट रहा था. दो बोतल शराब भी उसके पास थी. इसी दौरान जांच के क्रम में पुलिस और युवक के बीच हाथापाई होने लगी, जिसमें पिस्टल से निकली गोली युवक के पंजे में लग गयी. जिसके बाद घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया.