बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी से शराब पीकर लौट रहे शख्स को पुलिस ने मारी गोली! एसपी ने कहा- 'अधिकारी से पिस्टल छिनने का कर रहा था प्रयास' - Police shot a liquor smuggler - POLICE SHOT A LIQUOR SMUGGLER

बिहार में शराबबंदी के लागू होने के बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठते रहे हैं. ऐसा आरोप लगता रहा है कि पुलिस सख्ती से पेश नहीं आती है. लेकिन, बक्सर में एक ऐसी घटना सामने आयी है कि पुलिस अब शराब तस्करी और नशे के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. दरअसल, बक्सर में शराब के नशे में धुत व्यक्ति को गिरफ्तार करने के दौरान गोली लगने की घटना सामने आई है. कहा, ये जा रहा है कि पुलिस ने गोली मारी है. हालांकि पुलिस इससे इंकार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

पुलिस ने गोली मारी.
पुलिस ने गोली मारी. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 9:58 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने कथित रूप से शराब पीकर लौट रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस की गोली से घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी व्यक्ति ने कहा कि वह यूपी से शराब पीकर अपने एक दोस्त के साथ आ रहा था. शराब की दो बोतल भी थी. पुलिस को देखकर डर से भागने लगा. इस क्रम में खेत में गिर गया. राजपुर थाने की पुलिस ने पिटाई की, फिर गोली मार दी. हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है.

क्या कहती है पुलिसः पुलिस कप्तान की मानें तो पुलिस की गोली से घायल व्यक्ति शराब तस्कर है. एसपी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, यूपी से देवल पुल के रास्ते शराब की खेप लायी जा रही है. जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को पुलिस ने देखा. पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो लोग भागने लगे. भागने के दौरान एक को जैसे ही हमारे अधिकारी ने पकड़ा, उसका पिस्टल छिनने की कोशिश की गई. इसी क्रम में तस्कर के पैर में गोली लग गयी. दूसरा, भागने में सफल रहा.

अस्पताल में लगी भीड़. (ETV Bharat)

क्या कहते हैं लोगः घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव के रहने वाला गुंजन कुमार अपने दोस्त के साथ शराब पीकर अपने गांव लौट रहा था. दो बोतल शराब भी उसके पास थी. इसी दौरान जांच के क्रम में पुलिस और युवक के बीच हाथापाई होने लगी, जिसमें पिस्टल से निकली गोली युवक के पंजे में लग गयी. जिसके बाद घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया.

शराब तस्करों में दहशतः बिहार में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. इसके बाद से शराब तस्करी के मामले बढ़ गये. पुलिस इस पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाते रहती है. पुलिस के द्वारा शराब तस्कर को गोली मारने का यह पहला मामला जिले में सामने आया है. जिसके बाद शराब तस्करों में पुलिस की दहशत देखी जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस जब तक कोई कठोर कदम नहीं उठाएगी तब तक शराब तस्करों पर लगाम नहीं लगेगा.

इसे भी पढ़ेंःबक्सर में रक्षक बने भक्षक, शराब तस्करी के मामले में दो होमगार्ड जवान समेत 6 गिरफ्तार - Buxar Liquor Smuggler Arrested

इसे भी पढ़ेंः50 लाख की शराब से लदे कंटेनर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बक्सर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details