नई दिल्ली/नोएडाःआदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से नोएडा में गाड़ियों की तेजी से चेकिंग की जा रही है. सोमवार को पुलिस टीम ने फेस 2 थाना क्षेत्र में तीन लाख रुपये कार से बरामद किया गया है. पकड़े जाने वाले व्यक्ति ने पैसे के सम्बन्ध में कोई अभिलेख या साक्ष्य मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके चलते पैसे को जब्त कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि कार में दिल्ली के जनकपुरी निवासी हारून राशिद और शमीम अहमद सवार थे. दोनों जब भंगेल बाजार के पास से गुजर रहे थे, तभी संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने कार चालक को रोका. कार की तलाशी लेने पर अंदर से कैश मिला. दोनों ने बताया कि रकम फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बतौर सैलरी देनी थी. हालांकि कार सवारों ने इस संबंध में ऐसा कोई साक्ष्य मुहैया नहीं कराया, जिससे उनकी बातों को सही माना जा सके. रकम को कब्जे में लेकर पुलिस की टीम ने आयकर विभाग को कैश की बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी. लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी काली कमाई को न खपा सके, इसके लिए चुनाव आयोग की सख्त निगरानी है.