नई दिल्ली:दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक मकान की पहली मंजिल पर लगी भीषण आग से पुलिस ने महिला को रेस्क्यू किया. साथ ही बिल्डिंग में मौजूद एक कुत्ते को भी वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया गया महिला को चलने में भी थोड़ी दिक्कत थी. दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7:50 बजे थाना कोटला मुबारकपुर के त्रिलोकी कॉलोनी स्थित घर में पहली मंजिल पर आग लगने की पीसीआर कॉल मिली थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर थाने के एसएचओ समेत हेड कॉन्स्टेबल मनोज, हेड कॉन्स्टेबल मनवीर, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, कॉन्स्टेबल दलसिंह और कॉन्स्टेबल धर्म सिंह मौके पर पहुंचे. इस बीच पांच अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. तभी सूचना मिली की अंदर एक बुजुर्ग महिला फंसी हुई है. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.