हल्द्वानी: जंगल में मौज मस्ती करना चार युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस भारी बारिश को देखते हुए लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है. उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम डालकर मौज मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं.
हल्द्वानी के चार युवक कार से कालाढूंगी के कोटाबाग के जंगल में घूमने निकले और वो कोटाबाग से 10 किलोमीटर अंदर जंगल में चले, लेकिन वहां बरसाती नाले में भारी पानी आ गया और उनकी कार खराब हो गई. बताया जा रहा कि युवक शाम के समय घूमने निकले थे, लेकिन वह जंगल में ही भटकते हुए जंगल के अंदर 10 किलोमीटर आगे तक चले गए. लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला, किसी तरह से युवकों ने फोन से पुलिस और परिजनों को संपर्क किया. इसके बाद कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को रेस्क्यू किया.