रोहतास:बिहार के रोहतास में महाशिवरात्रि पर डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में तीन नामजद लोगों सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर डीजे संचालकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
डीजे बजाने पर केस दर्ज:दरअसल महाशिवरात्रि जुलूस में डीजे बजाने पर दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रणजीत कुमार ने डेहरी नगर थाना में अर्जुन प्रसाद केशरी, ओम साईं डीजे संचालक, पीकअप संख्या बीआर 24 जीबी 8468 के मालिक सहित चालक व अन्य के विरुद्ध नगर थाना में निर्देश का उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
लाउडस्पीकर की थी अधिक तिव्रता:रणजीत कुमार ने बताया कि अर्जुन प्रसाद केसरी के आवेदन पर हनुमान मानस मंदिर से डेहरी बाजार होते हुए झारखंडी मंदिर तक एसडीएम द्वारा शर्त के साथ डीजे बजाने की अनुमति दी गई थी. दो सेट लाउडस्पीकर, जिसकी ध्वनि की अधिकतम तिव्रता 75 डीबी से अधिक नहीं होनी थी. इसके बावजूद शर्तों और नियमों का पालन नहीं किया गया.