उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज - WOMAN ASSAULT IN LAKSAR

लक्सर में महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Laksar Assault Case
महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2024, 10:33 AM IST

लक्सर: विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.महिला ने अपने सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही मारपीट कर घर से निकालने का भी आरोप जड़ा है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप: लक्सर के केशव नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी एक युवक निवासी मुखर्जी नगर जगतपुरा उधम सिंह नगर के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे तरह तरह से तंग व परेशान करना शुरू कर दिया. सास, ससुर और ननद ने उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. लोक लाज के चलते वह पहले तो सब कुछ बर्दाश्त करती रही. स्थिति पर सुधार ना होने पर महिला हेल्पलाइन में पहुंची. इसी बीच महिला हेल्पलाइन रुड़की में हुए समझौते के बाद वह फिर से ससुराल चली गई.

महिला की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों का रवैया नहीं बदला. आरोप है कि दो माह पूर्व ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. किसी तरह वह अपने एक रिश्तेदार के पास पहुंची तथा मामले की जानकारी दी. जिस पर उनके रिश्तेदार उसे उसके मायके पहुंचाया. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-हथियार लहराते हुए दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details