उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में अमित रावत बनकर नाई साहिल सलमानी भेजता था लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट, जानिए फिर क्या हुआ? - Srinagar Feke Facebook ID - SRINAGAR FEKE FACEBOOK ID

Barber Sent Friend Request to Girl By Fake Facebook ID श्रीनगर गढ़वाल में अमित रावत बनकर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले नाई साहिल सलमानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन बाद में बेल दे दी गई. अब पूरे मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

Srinagar Kotwali
श्रीनगर कोतवाली (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 4:01 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी के श्रीनगर में एक युवक को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना भारी पड़ गया. बीजेपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने बिजनौर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी किया. जिसे बाद में बेल पर छोड़ दिया गया, लेकिन मुकदमे में कार्रवाई जारी है.

अमित रावत के नाम से बनाई थी फेसबुक आईडी, महिलाओं और युवतियों को भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट:दरअसल, श्रीनगर के भक्तियाना क्षेत्र में यूनीसेक्स सैलून की दुकान चलाने वाले बिजनौर के नजीबाबाद निवासी साहिल सलमानी ने अमित रावत के नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी. जिससे वो श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था. जिसका भंडाफोड़ बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने किया और रविवार को उसकी सैलून में जमकर हंगामा किया. लखपत भंडारी ने जब युवक से उसका उद्देश्य पूछा तो वो गोलमोल जवाब देने लगा. इसके बाद वो श्रीनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी.

आरोपी के मिले कई अकाउंट:बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने पुलिस को बताया कि इस तरह की हरकतों से पहाड़ की शांत छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि युवक नाम बदल कर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था. युवक की विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर कई अकाउंट भी मिले. इतना ही नहीं अमित रावत नाम की आईडी को वो डिलीट भी कर चुका था. जिस संबंध में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 51/2024 धारा 318 (4) बीएनएस और 67 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बीजेपी नेता बोले- अमित रावत बनकर युवतियों को अपने जाल में फंसाने की कर रहा था कोशिश: बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने बताया कि साहिल सलमानी गलत इरादे से अमित रावत बनकर युवतियों को अपने जाल में फंसा रहा था. इसके बाद युवक को कोतवाली लाया गया. मोबाइल चेक किया गया तो अमित रावत नाम की फेसबुक आईडी मिली. पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि वो अमित रावत नाम से फेसबुक आईडी पर एक महीने से युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे बातचीत करता था. अब श्रीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नामजद आरोपी का नाम-

  • साहिल सलमानी पुत्र अलताफ सलमानी (उम्र 22 वर्ष), निवासी- इस्लामपुर लालू उर्फ मालीवाला, नजीबाबाद, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) हाल पता भक्तियाना, श्रीनगर

क्या बोली पुलिस?वहीं, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है. आरोपी युवक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है. जांच के बाद युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 13, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details