कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 6 के एक मकान में तीन दिन से मृत पड़े एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को शव के सिर पर चोट के भी निशान मिले है. शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस भभुआ थाना को दे दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
घर में पड़ा मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जब युवक के मामा उससे मिलने पहुंचे तो देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मामा ने तुरंत इसकी सूचना भभुआ थाना की पुलिस को दी. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी स्वर्गीय भानुप्रतापपुर सिंह के पुत्र उदय प्रताप सिंह के रूप में हुई है.
घर में अकेले रहता था युवक:वहीं, सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा ने बताया कि युवक ने भभुआ के वार्ड नंबर 6 में नया मकान बनाया था, जहां वह कुछ दिनों से रह रहा था. युवक घर में अकेला ही रहता था. इसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और इसका कोई भाई बहन भी नहीं है. जिसके कारण युवक घर में अकेला ही रहता था. चाचा का कहना है कि वह घर में लगे टाइस पर पैर फसलने से गिरकर मर गया था. ऐसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. इसके बाद ज्यादा खून बह जाने से युवक की घर में ही मौत हो गई.
"शुक्रवार को उदय के मामा उसका हाल-चाल लेने घर पहुंचे तो देखा कि उदय फर्श पर पड़ा हुआ है और उसके सिर से काफी खून बह रहा है. इसके बाद मामा ने शोरगुल मचकर आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिर उन्होंने ही हमे भी फोन कर पूरी बात बताई." - मृतक के चाचा
इसे भी पढ़े- कैमूर पहाड़ी के तेलहाड़ कुंड में मिला शव, गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम की पड़ी नजर - Dead Body Recovered In Kaimur