हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियों को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को पकड़ा है. चार को गिरफ्तार किया गया है जबकि नाबालिग लड़़कियों को भगाने वाले किशोर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) हल्द्वानी के सुपुर्द किया गया है. इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक की ओर से 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने नाबालिग लड़कियों को हल्द्वानी से भागने में मदद की थी. इन चारों लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार:-
- आमिल पुत्र अमीर हसन (निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी).
- निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
- उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद (निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश).
- अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद (निवासी बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया है.