उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में कार से 33 लाख की नकदी बरामद, आयकर विभाग ने कब्जे में लिया, जांच में जुटी टीम - Huge Cash Recovered From kashipur - HUGE CASH RECOVERED FROM KASHIPUR

Huge Cash Recovered From kashipur काशीपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से 33 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. कैश कंपनी का बताया जा रहा है. जबकि कार सवार लोग कैश के मामले पर कोई कागज पेश नहीं कर पाए.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 6:41 AM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने आईजीएल फैक्ट्री के पास चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 33 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. कार सवार इतनी बड़ी रकम के बारे में किसी भी तरह के कागजात पेश नहीं कर सके. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने राशि को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी टीम और पुलिस की टीम पूरी तरह से सक्रिय है. इसी के तहत काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि ले जाई जा रही है. आईटीआई पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरुद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चेकिंग करते हुए काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया. कार में 3 लोग सवार थे, जो उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं.

पुलिस को कार सवारों ने बताया कि वे सभी एक कंपनी के कर्मचारी हैं और कार के डैशबोर्ड में कंपनी के करीब 33 लाख रुपए रखे हैं, जिन्हें वह कंपनी में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए चेकिंग कर रहे आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. साथ ही बाजपुर विधानसभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस के मुताबिक, कार के डैशबोर्ड 500 रुपए के कुल 6460 नोट यानी 32 लाख 30 हजार रुपए और 200 रुपए के 250 नोट यानी 50 हजार रुपए और 100 रुपए के 200 नोट यानी 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. कार सवार इतनी बड़ी रकम के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. मौके पर इनकम टैक्स की टीम ने उक्त बरामद धनराशि को कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में 52 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में परोसी जानी थी 'मदिरा'

Last Updated : Apr 4, 2024, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details