उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक का तीन दिनों तक खेतों में दफन रहा शव, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला - KANPUR NEWS

कानपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी. 20 दिसंबर की शाम से लापता था युवक.

तीन से लापता युवक खेत में मिला शव
तीन से लापता युवक खेत में मिला शव (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 12:19 PM IST

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता 20 वर्षीय अजीत का शव खेत में दफन मिला. दरअसल, चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सनिगवां गुरुसहाय कुशवाहा का बड़ा बेटा अजीत 20 दिसंबर की शाम से घर से कही चला गया था, फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने चकेरी थाना में जाकर तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने अजीत की तलाश की, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे.

वहीं, परिजन रविवार को अजीत को खोजते हुए सनिगवां क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन गेस्ट हाउस के पीछे बने खेतों में पहुंचे तो वहां अजीत की चप्पलें, जैकेट के टुकड़े, मिट्टी में सना खून, शराब की बोतल व अंडे पड़े मिले. जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली, तो पुलिस ने खेत की जोताई करने वाले शिवभान के भांजे संदीप को हिरासत में लिया.

संदीप ने बताया, शुक्रवार शाम को अजीत को ट्रैक्टर पर बैठाकर खेत की जोताई कर रहा था. ट्रैक्टर में तेज आवाज में गाना बज रहा था. इस दौरान अजीत नीचे गिर गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद अजीत के शव को खेतों में दफना दिया. वहीं, रविवार देर रात तक पुलिस ने जेसीबी से खोदाई कराकर अजीत के शव बाहर निकाला, तो उसमें भी शरीर के टुकड़े ही बरामद हुए.


रविवार शाम को एक समय ऐसा भी आया, जब पुलिस शव को निकालने के लिए तैयार नहीं थी. हालांकि, तब परिजन खुद ही फावड़ा लेकर खेतों की ओर जाने लगे. इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने जेसीबी से खोदाई कराकर शव बाहर निकाला.

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा, परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. हत्या या हादसा, पीएम रिपोर्ट से पिक्चर साफ होगी. इस पूरे मामले को लेकर अभी कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का यह भी कहना है, यह घटना एक हादसा थी या अजीत की हत्या की गई. पीएम रिपोर्ट से यह पिक्चर साफ हो सकेगी. सोमवार शाम तक पीएम रिपोर्ट सामने आ जाएगी.

यह भी पढ़ें:कानपुर में बंद 125 मंदिर अब खुलेंगे; मेयर प्रमिला पाण्डेय बोलीं- अतिक्रमण न हटे तो चलाओ बुलडोजर

यह भी पढ़ें:कानपुर में इंटर की छात्रा की हत्या, ब्वाॅय फ्रेंड घर में रुका था, पुलिस ने की पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details