उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश में इन स्थानों पर होगी पार्किंग, ऐसा होगा ट्रैफिक रूट - Kanwar Yatra Route in Rishikesh

Rishikesh Kanwar Yatra Route ऋषिकेश में पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां तेज कर दी है. वहीं कांवड़ियों और स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट तैयार किया है. जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान लगाने वाले जाम से लोगों को दिकक्त ना हो.

Rishikesh Kanwar Yatra Route
कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 2:13 PM IST

कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर (Video-ETV Bharat)

ऋषिकेश:22 जुलाई से शुरू हो रही नीलकंठ की कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को पार्किंग की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी. इस बार पुलिस ने आईडीपीएल में बनने वाली पार्किंग के अलावा श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर खांड गांव में भी 150 वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की है. जहां बिजली पानी और शौचालय की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया है.

दरअसल, जनपद देहरादून के एसएसपी अजय सिंह कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था को आईडीपीएल और खांड गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में एसएसपी ने लक्ष्मण झूला मुनिकीरेती थाना पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए बैठक की. जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों को भी सुझाव लेने के लिए बुलाया गया. व्यापार में सबसे पहले पैदल आने वाले कावड़ियों को शहर से होते हुए नीलकंठ भेजने की मांग की.

सड़कों का चौड़ीकरण बरकरार रहे, इसके लिए अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा. रायवाला और नेपाली फार्म के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में सत्यनारायण मंदिर के आसपास कांवड़ियों को नहीं रुकने देने की सलाह भी दी. वाद विवाद से बचने के लिए टेंपो चालकों को किराया सूची चस्पा करने के लिए भी बात कही. वहीं यात्रा कार्यालय में नोडल अधिकारी बैठाया जाएगा, जो हर तरीके से ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे. रायवाला और नेपाली फार्म के बीच वन विभाग और पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव रहेगी.

हरिद्वार की ओर से आने वाले कावड़ियों के वाहनों को आईडीपीएल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. जबकि सहारनपुर और देहरादून से आने वाले कावड़ियों के वाहनों को खांड गांव की पार्किंग में भेजा जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती जगह-जगह की जाएगी.बैठक में मौजूद एसडीम कुमकुम जोशी ने बताया कि बिजली पानी शौचालय साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

पढ़ें-हरिद्वार में दिखी अनोखी कांवड़, हरियाणा के पूर्व CM चौधरी देवीलाल को किया समर्पित

Last Updated : Jul 17, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details