उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में IMC प्रमुख मौलाना तौकीर के घर पर पुलिस ने चिपकाया NBW का नोटिस, 2010 के दंगे का है मुख्य मास्टमाइंड - NBW notice at IMC chief house

बरेली में 2010 को हुए दंगे का मुख्य मास्टमाइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के घर एनबीडब्ल्यू का नोटिस पुलिस ने चस्पा किया. वहीं तौकीर की पुलिस लगातार तलाश में भी जुटी है.

Police pasted NBW notice on Maulana Taukir's house
मौलाना तौकीर के घर पर पुलिस ने चिपकाया NBW का नोटिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 6:33 PM IST

बरेली: यूपी के बरेली में आईएमसी (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के घर पर सोमवार को एक बार फिर प्रेमनगर थाने की पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने तौकीर रजा के घर पर गैर जमानती वारंट (NBW) का नोटिस चस्पा कर दिया. बरेली की अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रथम रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने 13 मार्च को दूसरा गैर जमानती वारंट जारी करते हुए मौलाना तौकीर रजा को 19 मार्च को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था. मौलाना तौकीर रजा की पुलिस सरगामी से तलाश कर रही है. फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से फरार हैं.

2010 के दंगे का तौकीर है मुख्य मास्टमाइंड:बरेली में साल 2010 में एक धार्मिक जुलूस के दौरान दंगा हुआ था. जिसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक प्रथम रवि कुमार दिवाकर की अदालत में इन दिनों चल रही है. अदालत ने 5 मार्च को स्वत: संज्ञान लेते हुए, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को 2010 देंगे का मास्टरमाइंड मानते हुए पहले समन जारी किया था. लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ.

कोर्ट ने जारी किया दूसरा गैर जमानती वारंट:समन पर हाजिर नहीं होने पर 11 मार्च को मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ पहला गैर जमानती वारंट जारी हुआ. और फिर उसके बाद 13 मार्च को अदालत ने फिर से दूसरा गैर जमानती वारंट जारी किया. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को आदेश दिया था कि, वह मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 19 मार्च को अदालत में पेश करें. तब से बरेली पुलिस की टीम में लगातार मौलाना तौकीर रजा की तलाश कर रही हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस की टीम में दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने IMC प्रमुख के घर चिपकाया नोटिस:क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत की ओर से आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. उसी नोटिस को लेकर सोमवार को पुलिस की टीम तौकीर के घर पर पहुंची. और घर पर एनबीडब्लू का नोटिस चस्पा कर दिया है.
यह भी पढ़ें :आजम खान को एक और मामले में सजा; डूंगरपुर प्रकरण में रामपुर कोर्ट ने सुनाई 7 साल कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details