छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, ओडिशा बॉर्डर एरिया के एकावरी जंगल में सर्चिंग के दौरान हमला - Police Naxalite encounter - POLICE NAXALITE ENCOUNTER

धमतरी में ओडिशा बॉर्डर के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. खून के धब्बों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो से तीन नक्सलियों को गोली लगी है. इलाके में सर्चिंग की जा रही है.

Ekavari forest Naxal incidents
धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:05 PM IST

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़

धमतरी : जिले में लंबे समय बाद एक बार फिर नक्सली सुगबुगाहट देखने को मिली. शुक्रवार रात से खल्लारी थाना इलाके के जंगलों में पुलिस सर्चिंग अभियान में लगी हुई थी. इसी दौरान धमतरी जिले के ओडिशा बॉर्डर जंगल में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई.आपको बता दें कि काफी समय से पुलिस को इस एरिया में नक्सल मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी.जिसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में अब भी पुलिस इलाके में सर्चिंग कर रही है.

कहां हुई मुठभेड़ ?:थाना बोराई क्षेत्र के एकावरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों का आमना सामना हुआ. मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ, गरियाबंद डीआरजी, धमतरी डीआरजी और सीआरपीएफ 211 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत निकली थी. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

पुलिस ने मौके से नक्सली सामान किया बरामद

"25 से 30 नक्सलियों के नुआपाड़ा दलम के एकावारी के आसपास होने की सूचना मिली थी.इसके बाद गरियाबंद और धमतरी की डीआरजी टीम को संयुक्त रूप से सर्चिंग में भेजा गया था. जिनके साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग और तेज कर दी गई है.मौके पर खून के धब्बे के निशान मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो से तीन नक्सली घायल हुए हैं. घटना स्थल में सर्चिंग के बाद पुलिस को एक बैरल ग्रेनाइट लॉन्चर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है. पुलिस ने सारा सामान जप्त कर लिया है. बैकअप फोर्स के मदद से एनकाउंटर करने वाली टीम को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है.": आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी

मुठभेड़ में नक्सलियों को हुआ नुकसान :इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान की उंगली पर गोली से मामूली जख्म आया है. लेकिन मौके पर मिले खून के धब्बों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम दो से तीन नक्सली घायल हुए हैं. घटना स्थल में सर्चिंग के बाद पुलिस को एक बैरल ग्रेनाइट लांचर और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मौके से मिला है. पुलिस ने सारा सामान जप्त कर लिया है. और बैकअप फोर्स के मदद से एनकाउंटर करने वाली टीम को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर पुलिस सर्चिंग अभियान लगातार जारी है. नक्सलियों की सुगबुगाहट मिलने पर पुलिस अब अलर्ट मोड पर है.पुलिस की ओर से फिलहाल मुठभेड़ की हालत में नुकसान की खबर निकलकर सामने नहीं आई है. एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बस्तर के संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात , मतदान दल और जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट - Lok Sabha Election 2024
सुकमा के बड़ेसेट्टी में जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को किया डिफ्यूज - DRG soldiers defused IED
"नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण करें, सरकार उनका ख्याल रखेगी": विष्णुदेव साय - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 13, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details