मेरठ :यूपी के मेरठ में चाइनीज मांझे से सोमवार शाम तेजगढ़ी स्थित एक युवक की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय साहिल की गर्दन कट जाने से वो और उसका दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. साहिल का दोस्त बाइक गिरने से घायल हो गया था. घटना मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी के पास हुई थी. युवक की मौत हो गयी थी. वहीं पुलिस ने भी अपनी सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की ओर शहर भर में पतंग का मांझा बेचने वालों के यहां दबिश दी गई और भारी मात्रा में मांझा बरामद कर लिया गया है.
मेरठ मेडिकल के कमालपुर क्षेत्र निवासी साहिल (22 वर्षीय) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मांझा खरीदने गया था. गोला कुंआ से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर के लिये वापस लौट रहे थे. तेजगढ़ी के पास भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के निवास के पास चौराहे पर अचानक चाइनीज मांझा सामने आ गया. मांझा साहिल की गर्दन में अटक गया. गर्दन में मांझा अटकने पर बाइक सड़क पर गिर गई. साहिल की गर्दन बुरी तरह से कट गई. घायल साहिल को मेडिकल के लिये ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.