रांची:एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियो ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों का बंद बुधवार बुधवार की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा बंद को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हाईवे और रेल मार्ग पर भी विशेष निगरानी बरती जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 25 जुलाई को बुलाए गए माओवादी बंद को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी हिदायत
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बंद के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. आईजी के अनुसार माओवादियों ने अपने नेता विवेक की पत्नी जया के गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान किया है. आईजी के अनुसार बंद के दौरान विशेष कर विवेक और जया के प्रभाव वाले इलाके जिनमें गिरिडीह, बोकारो और धनबाद आता है, वहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. आईजी अमोल होमकर ने बताया कि बंद के दौरान अक्सर माओवादी विकास कार्यों में बाधा पहुंचाते हैं. ऐसे में सुरक्षाबलों को निर्देश दिया गया है कि अगर जरूरत हो तो विकास कार्यों की सुरक्षा को लेकर भी फोर्स तैनात करें. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर, स्कूल, बिल्डिंग पर विशेष निगरानी रखें.