बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 43 फरार नक्सलियों और अपराधियों पर इनाम घोषित, 3 लाख तक की इनामी राशि देगा पुलिस मुख्यालय - ETV BHARAT BIHAR

Criminals In Patna: पटना पुलिस मुख्यालय ने 43 फरार नक्सलियों और अपराधियों पर पुरस्कार राशि घोषित की है. इस पुरस्कार राशि की वैधता 2 वर्षों तक होगी. इसमें 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख के इनामी अपराधी शामिल है.

Criminals In Patna
बिहार के 43 फरार नक्सलियों और अपराधियों पर इनाम घोषित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 12:36 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. हाल ही के दिनों में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम द्वारा कई बड़े इनामी कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया था. इसमें 5 लाख से लेकर 3 लाख तक के इनामी गिरफ्तार किए गए हैं.

43 फरार अपराधियों पर कार्रवाई: वहीं एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय द्वारा 43 फरार नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार की राशि घोषित की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस पुरस्कार की वैधता 2 वर्षों तक होगी. ऐसे में अब पुलिस जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है. इन सभी इनामी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

3 लाख के इनाम की घोषणा: बता दें कि जिन 43 नक्सली और अपराधियों पर इनाम घोषित किए गए हैं, उसमें रावण कोड़ा पहले स्थान पर है. रावण लखीसराय का रहने वाला है और 21 कांडों में फरार चल रहा है. इस नक्सली के ऊपर पुलिस मुख्यालय द्वारा 3 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. सुरेश कोड़ा उर्फ मुस्लिम जोकि मुंगेर का रहने वाला है यह 44 कांडों में फरार चल रहा है. इस नक्सली के ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है.

नारायण कोड पर 3 लाख की राशि:वहीं, नारायण कोड जो मुंगेर जिले का रहने वाला है इस पर 16 कांड दर्ज हैं. इसके ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है. भोला सिंह जोकि पटना के पंडारक का रहने वाला है. यह कुख्यात अपराधी है जिस पर 13 कांड दर्ज है इस पर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है. इसके अलावा मुकेश सिंह भी पंडारक पटना का रहने वाला है. वह सात कांडों में संलिप्त है इसके ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है.

3 लाख की घोषणा में ये है शामिल: वहीं, मनोज सिंह नौबतपुर पटना का रहने वाला है. वह 13 कांडों में फरार चल रहा है. उसके ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है. वहीं, समस्तीपुर के रवि रंजन पर भी 3 लाख की इनाम की घोषणा की गई है. रविंद्र साहनी यह भी समस्तीपुर का रहने वाला है. इस पर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है. वहीं, राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर जो की मुजफ्फरपुर का रहने वाला है उस पर भी सरकार द्वारा 3 लाख का इनाम घोषित किया गया है.

2 लाख की घोषणा में ये है शामिल:वहीं, गया निवासी शाहनवाज खान तथा जैकी अहमद, जहानाबाद के पप्पू शर्मा उर्फ अमिताभ रंजन, सीतामढ़ी का मोहम्मद इसराइल, सिवान का चंदन सिंह, समस्तीपुर का मनीष कुमार उर्फ मनीष महतो, मोहम्मद चांद, बैजू कुमार उर्फ बैजू महतो, सुभाष झा, पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख की घोषणा की गई है. अपराधी अजय यादव उर्फ बीरबल यादव जो की जमुई का रहने वाला है. इन सभी अपराधियों पर भी 2 लाख की घोषणा की है.

1 लाख की घोषणा में ये है शामिल:साथ ही पटना का सिपल उर्फ विराज जोकि, मोहम्मद, श्रीराम उर्फ श्रीनिवास राय, गया का छोटू यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव, जैकी महतो उर्फ नाथन महतो शामिल है. इसके अलावा सीतामढ़ी का इंदल महतो, विजय तिवारी, वैशाली का धर्मनाथ सिंह, सनी मिश्रा उर्फ भगाना, भागलपुर के विकास पासवान पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा 1 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय में फरार कुख्यात अपराधियों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, 34 अपराधियों पर 21 लाख की पुरस्कार राशि घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details