पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. हाल ही के दिनों में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम द्वारा कई बड़े इनामी कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया था. इसमें 5 लाख से लेकर 3 लाख तक के इनामी गिरफ्तार किए गए हैं.
43 फरार अपराधियों पर कार्रवाई: वहीं एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय द्वारा 43 फरार नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार की राशि घोषित की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस पुरस्कार की वैधता 2 वर्षों तक होगी. ऐसे में अब पुलिस जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है. इन सभी इनामी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
3 लाख के इनाम की घोषणा: बता दें कि जिन 43 नक्सली और अपराधियों पर इनाम घोषित किए गए हैं, उसमें रावण कोड़ा पहले स्थान पर है. रावण लखीसराय का रहने वाला है और 21 कांडों में फरार चल रहा है. इस नक्सली के ऊपर पुलिस मुख्यालय द्वारा 3 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. सुरेश कोड़ा उर्फ मुस्लिम जोकि मुंगेर का रहने वाला है यह 44 कांडों में फरार चल रहा है. इस नक्सली के ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है.
नारायण कोड पर 3 लाख की राशि:वहीं, नारायण कोड जो मुंगेर जिले का रहने वाला है इस पर 16 कांड दर्ज हैं. इसके ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है. भोला सिंह जोकि पटना के पंडारक का रहने वाला है. यह कुख्यात अपराधी है जिस पर 13 कांड दर्ज है इस पर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है. इसके अलावा मुकेश सिंह भी पंडारक पटना का रहने वाला है. वह सात कांडों में संलिप्त है इसके ऊपर भी 3 लाख की इनाम घोषित की गई है.