राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई में गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आया

जोधपुर के अनिता हत्याकांड के आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने मुंबई से पकड़ लिया है. उसे सड़क मार्ग से जोधपुर लाया जा रहा है.

अनिता हत्याकांड
अनिता हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 9:50 AM IST

जोधपुर :अनिता हत्याकांड में आखिरकार जोधपुर पुलिस को कामयाबी मिल गई है. गुरुवार को मुंबई में जोधपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ लिया है. शुक्रवार को पुलिस उसे जोधपुर लेकर पहुंचेगी. इसके बाद अनिता हत्याकांड मामले का खुलासा हो जाएगा.

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जोधपुर पुलिस गुलामुद्दीन की तलाश कर रही थी. वह साउथ मुंबई में छुपा था. उसे पकड़ कर जोधपुर पुलिस के हवाले किया गया है. इधर जोधपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क मार्ग से आज गुलामुद्दीन को जोधपुर लाया जाएगा. मुंबई पुलिस को वहां एक सीसीटीवी में गुलामुद्दीन दिखा था. इसी फोटो के आधार पर उसे दबोच लिया गया.

इसे भी पढ़ें-अनिता हत्याकांड: कुछ लोग पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहते- सियोल

गुलामुद्दीन के पकड़े जाने की पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि कर दी है. उसे पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज, बासनी थाना अधिकारी शकील मोहम्मद सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम पिछले कई दिनों से मुंबई में उसकी तलाश कर रही थी. गुरुवार को पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया.

हत्या कर हुआ था फरार :पुलिस के मुताबिक अनिता की हत्या करने के बाद में गुलामुद्दीन को जब पुलिस की भनक लग गई तो वह जोधपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अपनी दुपहिया गाड़ी खड़ी करके भाग गया था. 30 तारीख को अनिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो वह रेलवे स्टेशन के आसपास नजर आया. पुलिस का मानना है कि गुलामुद्दीन ही वह शख्स है जो इस पूरे मामले का खुलासा कर सकता है. उसके अलावा इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता भी उसकी पूछताछ से चलेगा. हालांकि, उसकी पत्नी आबिद कह चुकी है कि गुलामुद्दीन ने उसे कहा था कि वह उसकी हत्या करने के लिए किसी को अपने साथ लाएगा. ऐसे में अब इस पूरी कहानी से पर्दा उठ सकेगा कि आखिरकार अनिता की हत्या क्यों हुई ?.

Last Updated : Nov 8, 2024, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details