झांसी: जिले के थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में हुई एक नर्सिंग की छात्रा के अपहरण और फिरौती की मांग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में एक छात्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी देहात ने बताया है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर निवासी 19 वर्षीय युवती झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित राघवेंद्र नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर पर नर्सिंग की तैयारी करती है. छात्रा सोमवार की सुबह बस से झांसी नर्सिंग सेंटर आने के लिए निकली थी. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप कॉल आई. कॉल पर बदमाशों ने बोला कि आपकी लड़की का अपहरण हो गया है. 6 लाख दे जाओ. किसी को कुछ बताया तो बेटी की लाश घर पर आएगी. पिता ने बताया, कि जब बेटी से बात कराने के लिए कहा, तो बदमाशों ने बात नहीं कराई और फोन काट दिया. तुरंत बेटी के नंबर पर कॉल लगाया तो उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं, एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में सर्विलांस और स्वात टीम को अलर्ट कर दिया गया था. इसके अलावा कई टीमें गठित की थी. इन टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.