दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बेटियों संग खुदकुशी मामला: भाइयों से नहीं होती थी बातचीत, DCP ने बताई घटना की ये वजह - delhi vasant kunj suicide case

Delhi vasant kunj suicide case: दिल्ली के वसंतकुंज के रंगपुरी में पिता द्वारा बेटियों के साथ खुदकुशी करने के मामले में उनके भाइयों ने कई बातें बताई है. वहीं, पुलिस ने मृतक के इतने बड़े कदम उठाए जाने की वजह भी बताई है.

दिल्ली में बेटियों संग पिता की खुदकुशी का मामला
दिल्ली में बेटियों संग पिता की खुदकुशी का मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में रंगपुरी इलाके में व्यक्ति और उसकी चार बेटियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने वजह का खुलासा किया है. वहीं मृतकों के परिवारवालों के बयान भी सामने आए हैं, जो इस केस में उनके बारे में काफी कुछ बता रहे हैं. दोनों छोटे भाई गुड़गांव के मानेसर और गाजियाबाद में रहते हैं और पोस्टमार्टम के समय पहुंचे थे.

उनके छोटे भाई राजकुमार शर्मा ने कहा कि जब भाभी (हीरालाल शर्मा की पत्नी) की मौत हुई थी तब हम उनसे मिलने गए थे. उसके बाद से उनके घर आना जाना नहीं हुआ, न ही हमारी फोन पर बातचीत होती थी. पुलिस ने हमें इस घटना के बारे में सूचना दी थी. वहीं, उनके छोटे भाई मोहन शर्मा ने बताया कि वह उन्हें नहीं पता कि उनके भाई ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. उनकी सबसे बड़ी बेटी 25 साल की थी. इस साल जनवरी में उनकी आखिरी मुलाकात हुई थी. अपनी आर्थिक स्थिती को लेकर उन्होंने कभी चर्चा नहीं की.

भाइयों ने दी जानकारी (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-दिल्ली में चार बेटियों संग पिता ने की खुदकुशी, तीन दिन से कमरे में पड़े थे शव

मामले पर डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि जिस तरह से इस मौत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है. अभी तक जितनी जानकारी सामने आई है, उससे तो यही पता चला है कि आर्थिक तंगी और चारों बच्चियों का दिव्यांग होना हीरालाल के लिए काफी कष्टदायक था. इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.

यह भी पढ़ें-नोएडा में IT इंजीनियर ने की आत्महत्या, काफी दिनों से तनाव में था

ABOUT THE AUTHOR

...view details