नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी विचित्रवीर से जानकारी मिली के अनुसार, रविवार तड़के जिला पुलिस को दिल्ली और मध्य प्रदेश के दो शातिर लुटेरों के इलाके में आने की सूचना मिली थी.
पता चला कि इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके बाद टीम ने उनके आने के रास्ते पर जाल बिछाया. बदमाशों के आने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल अस्पताल में उन दोनों का इलाज चल रहा है
बदमाशों की पहचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई, जो क्रमश: द्वारका थाने और ख्याला थाने का बेड कैरेक्टर हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के ऊपर लगभग 80 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकतर मामले लूट के हैं. यह मामले दिल्ली और मध्य प्रदेश में दर्ज हैं. इनमें से करीब 60 मामले दिल्ली और मध्य प्रदेश में दोनों वांछित हैं. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: