पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को पीएमसीएच से नवजात शिशु की चोरी कर ली गयी थी. इस घटना के सामने आने के बाद लोग चकित रह गये. पटना एसएसपी की क्यूआरटी टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर पटना के मैनपुरा इलाके से नवजात को ढूंढ निकाला. बच्चा चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम बच्चा चोर तक पहुंची. बताया जाता है कि नवजात बच्चा 10 दिन का है. बच्चा के मिलने के बाद परिजनों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.
क्या है मामला: मामला पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग का है. मंगलवार 14 मई को लगभग 8:39 बजे सुबह में मास्क लगायी महिला पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में गई. कुछ देर वहां रुकी, फिर बच्चे को धीरे से गोद में उठाई और आराम से मोबाइल पर बात करते हुए वहां से निकल गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. पुलिस ने पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी फुटेज आधार पर पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया.
सीसीटीवी फुटेज खंगालेः पुलिस ने राजधानी पटना के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद महिला की पहचान की गई. पुलिस ने पटना के टीएमसी से निकलने के बाद महिला गायघाट की तरफ जाती हुई दिखाई दी. फिर पुलिस ने महिला के आने की दिशा को देखा तो महिला पटना के कारगिल चौक पर ऑटो में बैठते दिखाई दी. इसके बाद पुलिस उसके आने की दिशा में कैमरा देखना शुरू किया.