ऋषिकेश:उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए 23 जनवरी को वोटिंग हुई थी. वोटिंग के दौरान विपक्ष ने कई जगहों पर गड़बड़ियों के आरोप भी लगाए है. कुछ शहरों में मारपीट भी हुई है. इसी तरह का एक आरोप ऋषिकेश से भी सामने आया है. यहां पोलिंग पार्टियों के कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की है, जिसकी वीडियो भी सामने आया है. आरोप है कि पीठासीन अधिकारी का गला पकड़ कर दबाने की कोशिश की. इस मामले में ऋषिकेश पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक वोटिंग समाप्त होने के बाद गुरुवार 23 जनवरी को पोलिंग पार्टियां मत पेटियों को आईडीपीएल में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराने जा रहे थे. आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और उन्हें अपशब्द भी कहे. साथ ही चुनाव सामग्री की छीनने का आरोप भी लगा है, जिसका वीडियो भी सामने आई है.
पोलिंग पार्टी के साथ मारपीट. (ETV BHARAT) इस मामले में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर भी दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने तहरीर में बताया कि 23 जनवरी को मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल आईडीपीएल स्थित स्ट्रांग रूम में मत पेटियां जमा करने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया.
आरोप है कि निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित किया और अराजकता फैलाने का भी काम किया. पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की और उनका गला पकड़ कर दबाया. इस दौरान कुछ लोगों ने मतदान सामग्री छीनने का प्रयास भी कियाय किसी तरह वह अज्ञात लोगों के चंगुल से छूटकर स्ट्रांग रूम पहुंचे और चुनाव सामग्री को सुरक्षित जमा कराया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें---