देहरादून:तहसील के रिकॉर्ड रूम में गड़बड़ी और दस्तावेज फाड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में रजिस्ट्रार कानूनगो की शिकायत पर राजस्व तहसील के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस की ओर से गड़बड़ी का परीक्षण कराया जाएगा.
जमीनों के सरकारी रिकॉर्ड फाड़ने और पत्रावली गायब करने के आरोप:रजिस्ट्रार कानूनगो प्रेम प्रकाश गोस्वामी का आरोप है कि रायपुर क्षेत्र की कई जमीनों के सरकारी रिकॉर्ड फाड़ दिए गए. जिन लोगों के नाम जमीन दर्ज करने के आदेश हैं, उन पत्रावलियों को भी गायब कर दिया गया है.
दरअसल, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रेम प्रकाश गोस्वामी ने नगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने जानबूझकर राजस्व अभिलेखागार में अभिलेखों में छेड़छाड़ की. फसली वर्ष 1376 से जुड़ी आर 6 पंजिकाओं (साल 1956 से 1975) के पेज फाड़ दिए गए हैं.