हल्द्वानी: बीते दिन रविवार 27 अक्टूबर को लालकुआं के विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट के चोरगलिया में दूध बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा, नारेबाजी और धक्का मुक्की हुई थी. इस मामले में चोरगलिया थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा सुधीर जांगी ने दर्ज कराया है. आरोप लगाया गया है कि कार्यक्रम के दौरान विधायक के खिलाफ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और उनके वाहन को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया है.
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 126(2), 131, 324(2), 352 और 62 के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब हैं कि रविवार को लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट चोरगलिया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. तभी ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय के वैक्सीनेटर को हटाए जाने के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने पचुवाखेड़ा में विधायक का घेराव किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का गुस्सा यहीं नहीं रुका. जब विधायक मोहन बिष्ट वहां से जाने लगे तो ग्रामीण गाड़ी के आगे लेट गए. करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने विधायक के सामने इसी तरह का हंगामा किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह विधायक को वहां से निकाला. इसके बाद ही विधायक लालकुआं रवाना हुए.