ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान पथराव और अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईडीपीएल में मतगणना के दौरान पुलिस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश की थी. ऐसे में पुलिस ने संयम से काम लेते हुए स्थिति को संभाला. अब पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आईडीपीएल मेंमतगणना के दौरान पथराव का आरोप: एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 25 जनवरी की रात को वो पुलिस फोर्स के साथ आईडीपीएल स्थित नगर निकाय चुनाव की मतगणना स्थल पर मौजूद थे. तभी 100 से ज्यादा लोगों ने मतगणना को लेकर गलत प्रचार प्रसार शुरू कर दिया. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो लोग भड़क गए. आरोप है कि लोगों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पथराव कर दिया. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.