नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा दो क्षेत्र में हुई कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस और स्वाट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 9 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही लूट की वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
दरअसल, बीते शुक्रवार को एक कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाश 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए कई टीमों का गठन किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए 48 घंटे के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में थाना दो व स्वाट टीम ने मैन्युअल इंटेलिजेंस व तकनीकी सबूतों के आधार पर तीन आरोपियों को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी संतोष कुमार, दिल्ली कीर्ति नगर निवासी चंदन और नितेश शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों को देर रात लूट की रकम बरामदगी के लिए ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर अंडरपास लेकर आई तो वहां से पुलिस ने एक बैग बरामद किया. इसी दौरान आरोपी चंदन के द्वारा बैग में रखे हथियार से पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो चंदन के पैर में जा लगी. घायल अवस्था में चंदन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.