दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कलेक्शन एजेंट से 9 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार, लूट के 9 लाख भी बरामद - Greater Noida Robbery Case - GREATER NOIDA ROBBERY CASE

Greater Noida Robbery Case: ग्रेटर नोएडा में 9 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की रकम भी बरामद कर ली है. आरोपियों में एक ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया.

ग्रेटर नोएडा में 9 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
ग्रेटर नोएडा में 9 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 1:16 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा दो क्षेत्र में हुई कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस और स्वाट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 9 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही लूट की वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

दरअसल, बीते शुक्रवार को एक कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाश 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए कई टीमों का गठन किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए 48 घंटे के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में थाना दो व स्वाट टीम ने मैन्युअल इंटेलिजेंस व तकनीकी सबूतों के आधार पर तीन आरोपियों को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी संतोष कुमार, दिल्ली कीर्ति नगर निवासी चंदन और नितेश शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों को देर रात लूट की रकम बरामदगी के लिए ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर अंडरपास लेकर आई तो वहां से पुलिस ने एक बैग बरामद किया. इसी दौरान आरोपी चंदन के द्वारा बैग में रखे हथियार से पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो चंदन के पैर में जा लगी. घायल अवस्था में चंदन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने पूरे ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी (SOURCE: ETV BHARAT)

एडीसीपी ने बताया कि इस लूट में कलेक्शन एजेंट भी शामिल था, उसी के साथ मिलकर इन आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बरामद किए गए बैग से लूट की पूरी रकम 9 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर ली है. इसके साथ ही एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक पॉइंट 32 बोर पिस्टल के साथ मैगजीन पुलिस ने बरामद की है. पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: बाइक यात्रा व ई-सारथी के नाम पर ठगी करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-कमल किशोर उर्फ केपी गैंग के गैंगस्टर को एएटीएस ने किया गिरफ्तार, नोएडा पुलिस को थी तलाश

Last Updated : Jun 3, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details