धौलपुर.मंगलवार देर रात को जिले के कुख्यात डकैत राजवीर की आरएसी और पुलिस के जवानों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आएससी कमांडो की एक गोली से डकैत घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि राजवीर धौलपुर जिले में बदमाशों की सूची में नंबर 2 पर काबिज है, जिसके खिलाफ धौलपुर और आगरा में कई आपराधिक मामले दर्ज है.
राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस का वांछित बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो (35) पुत्र दीवान सिंह 45 हजार रुपए का इनामी बदमाश है. वह छिंगा का अड्डा अतिराजपुरा का रहने वाला है. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से भरतपुर के गढी बजाना से धौलपुर की ओर आ रहा है. सूचना पर आरएसी कमांडो की टीम के साथ पुलिस ने बसेड़ी थाना क्षेत्र में पिपरोन पुलिया पर घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाश और उसके साथी पुलिस को देखकर घबरा गए, जिससे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई. बदमाश राजवीर ने बचने के लिए सात राउंड फायरिंग कर दी. बदमाश की गोली आरएसी कमांडो रूपेंद्र और पुलिस कांस्टेबल अशोक मीणा के सिर के ऊपर से निकल गई, जिसके जवाब में कांस्टेबल अशोक मीणा ने अपनी एक-47 से 5 राउंड फायरिंग की, जिसकी एक गोली बदमाश की जांघ में लग गई. इसके बाद कमांडो और कांस्टेबल ने बदमाश पर काबू पा लिया. वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. मंगलवार रात को हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस और आरएसी की टीम घायल डकैत को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों की देखरेख में डकैत का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-चंबल के बीहड़ों में पुलिस और लुक्का डकैत गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार - Encounter in chambal ravines
हथियार की नोंक पर करता था चोरी, नकबजनी और लूट :इनामी डकैत राजवीर पर धौलपुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. डकैत राजवीर हथियार की नोक पर चोरी, नकबजनी और लूट की वारदात को अंजाम देता था. धौलपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार और आगरा पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. डकैत राजवीर धौलपुर जिले के टॉप 3 बदमाशों की सूची में दूसरे नंबर पर शामिल है.