उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा से कैब बुक कराकर ड्राइवर से लूटी कार, औरैया में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली - Auraiya News - AURAIYA NEWS

औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी (Police encounter in Auraiya) है. बदमाश ने नोएडा से कैब बुक कराकर चालक के साथ मारपीट कर कार लूट की घटना को अंजाम दिया था.

औरैया में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़
औरैया में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 5:45 PM IST

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा (Video credit: ETV Bharat)

औरैया : नोएडा से कैब बुक कराकर ड्राइवर के साथ मारपीट कर बदमाशों ने कार लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद बुधवार देर रात आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


पुलिस के मुताबिक, बीती रात एरवाकटरा थाना क्षेत्र के छिबरामऊ मोड़ पर लूटी हुई गाड़ी से बदमाशों के आने की सूचना मिली थी. जिस पर एसओजी टीम व दिबियापुर थाना पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तभी पुलिस को सफेद गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार को कच्चे रास्ते पर उतार दिया. चालक आगे जाकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. तभी पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में आरोपी रंजीत के पैर में गोली लग गई, वहीं रंजीत के एक अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है.

रंजीत पर अन्य जनपदों में दर्ज हैं मुकदमें :मुठभेड़ में गिरफ्तार रंजीत की पुलिस क्राइम हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है. अभी तक रंजीत के खिलाफ रायबरेली जिले में ही करीब आधा दर्जन मुकदमें सामने आए हैं, वहीं पुलिस अन्य जिलों में भी उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि बीती 1 सितम्बर को एक चालक को मारपीट कर कुछ लोगों ने कार लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस घटना के अनावरण के लिए लगी हुई थी, वहीं बुधवार को एसओजी टीम और थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी, जिसके बाद सामने से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाश ने गाड़ी को तेजी से निकालते हुए कच्चे रास्ते पर उतार दिया. जिसके बाद बदमाश ने गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें बदमाश रंजीत के पैर में गोली लग गई.

एसपी ने खुद संभाली थी घटना की बागडोर :चालक ने घटना की जानकारी औरैया पुलिस को दी. सूचना मिलते हो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एसपी चारू निगम ने हर बार की तरह खुद ही मामले की बागडोर संभाली और कई टीमें गठित कर जांच शुरू करवा दी.

यह भी पढ़ें : व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर की ज्वैलरी दुकान में 1.5 करोड़ की डकैती डालने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 15 किलो चांदी जब्त - sultanpur loot case

ABOUT THE AUTHOR

...view details