औरैया : नोएडा से कैब बुक कराकर ड्राइवर के साथ मारपीट कर बदमाशों ने कार लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद बुधवार देर रात आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, बीती रात एरवाकटरा थाना क्षेत्र के छिबरामऊ मोड़ पर लूटी हुई गाड़ी से बदमाशों के आने की सूचना मिली थी. जिस पर एसओजी टीम व दिबियापुर थाना पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तभी पुलिस को सफेद गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार को कच्चे रास्ते पर उतार दिया. चालक आगे जाकर गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. तभी पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में आरोपी रंजीत के पैर में गोली लग गई, वहीं रंजीत के एक अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है.
रंजीत पर अन्य जनपदों में दर्ज हैं मुकदमें :मुठभेड़ में गिरफ्तार रंजीत की पुलिस क्राइम हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है. अभी तक रंजीत के खिलाफ रायबरेली जिले में ही करीब आधा दर्जन मुकदमें सामने आए हैं, वहीं पुलिस अन्य जिलों में भी उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.