उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पथराव और फायरिंग मामले में फरार आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, 9 गिरफ्तार - police encounter in Auraiya - POLICE ENCOUNTER IN AURAIYA

औरैया में पथराव और फायरिंग मामले में फरार आरोपियों संग पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिपफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
पत्थरबाजी और फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:37 AM IST

औरैया:जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव गौतला में शनिवार शाम हुई पत्थरबाजी और फायरिंग मामले में रविवार देर रात पुलिस ने 9 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा का प्रहार लगातार जारी है. बीते दिनों, गौतला में हुई फायरिंग और पथराव मामले में एसपी की ओर से टीमें लगी हुई थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि घटना से सम्बंधित कुछ लोग तुर्कपुर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बस का इंतजार कर रहे है.

औरैया एसपी चारू निगम ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई जगह संदिग्धों का चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. तभी पुलिस को एक लाल बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिस को देखकर बाइक जंगल की तरफ मोड़ दी. पीछे बैठे युवक ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें, जबावी फायरिंग में नामजद अछल्दा निवासी ऋतिक और बल्ले के पैर में गोली लग गयी. वहीं एक अन्य जगह चेकिंग में पुलिस ने 7 अन्य नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-बरेली में पुलिस गौ तस्करों में मुठभेड़; दरोगा और सिपाही घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला को ले जाने को लेकर हुआ था विवाद:गांव गौतला निवासी रामनाथ और गांव के भूरे के बीच महिला को ले जाने के मामले में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार शाम दोनों बच्चों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे. इसी बीच एक पक्ष के लोग घर की छत पर पहुंच गए और फायरिंग करने लगे. जिसमें, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

एसपी चारू निगम ने बताया, कि शनिवार को अछल्दा के गौतला में दो पक्षो में महिला को ले जाने को लेकर ईंट पत्थर और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठीत की थी. बीती रात चेकिंग के दौरान दो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें, जबावी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है. वहीं, चेकिंग में 7 अन्य नामजद लोग भी गिरफ्तार हुए है.

यह भी पढ़े-दिनदहाड़े सपा नेता की हत्या मामला; मुख्या आरोपी के घर पर चला बाबा का बुलडोजर, दूसरा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - Gonda SP Leader Murdered

ABOUT THE AUTHOR

...view details