फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो दिन पहले इको गाड़ी लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से असलहा और कारतूस के अलावा लूटी गई एक गाड़ी भी बरामद हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 4 जनवरी को कोतवाली शिकोहाबाद में एक ईको गाड़ी की चोरी और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शिकोहाबाद थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. रविवार की रात में शिकोहाबाद थाना पुलिस गांव कंथरी के पास जब वाहन चेक कर रही थी, तो एक ईको गाड़ी को रोकने की कोशिश की गयी.