वाराणसी : जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना काफी चैलेंजिंग रहा. कई जिलों में काफी मशक्कत के बाद इस लाश की पहचान एक थाने में दर्ज गुमशुदगी से हुई. वहीं, पहचान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अज्ञात व्यक्ति की मिली थी लाश :इस संबंध में बात करते हुए एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि कैंट थाने की क्राइम टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है. दरअसल, 2 मार्च को कैंट पुलिस को सूचना मिलती है कि वरुणा पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचती है. देखती है बॉडी की पहचान करना बहुत मुश्किल है. जब हम लोगों ने गुमशुदगी को खंगाला तो पता चला कि पिंटू चौधरी नाम का व्यक्ति वाराणसी से ही 25 फरवरी से गायब है. जिसकी गुमशुदगी 26 फरवरी को उसके मालिक ने लिखवाई थी. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक पिंटू चौधरी ड्राइवर था. जो 25 फरवरी को अपने मालिक के साथ बिहार से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आया था. वहीं, 25 फरवरी की शाम वह अपने मालिक को घूमने की बात कहकर निकलता है और वापस नहीं लौटता है. उसके बाद 2 मार्च को पुलिस को इसकी डेडबॉडी मिलती है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश के बाद एक व्यक्ति सोनू आलम को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मृतक का मोबाइल फोन, मृतक का सिम कार्ड बरामद किया है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही चैलेंजिंग केस था, क्योंकि मृतक भी यहां का नहीं था और उसे मारने वाले का भी मृतक से कोई कनेक्शन नहीं था. हम लोगों ने सीसीटीवी फुटेज पर काम किया, जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हुई और उसके पास से मृतक का सिमकार्ड और मोबाइल मिलने से यह चीज़ें साफ हुईं.