उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में नशे के बाद चंद पैसों की लालच में की हत्या, छह दिन पहले युवक की मिली थी लाश - Crime News

यूपी के वाराणसी स्थित कैंट थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व (Murder in Varanasi) एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 8:45 PM IST

वाराणसी : जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना काफी चैलेंजिंग रहा. कई जिलों में काफी मशक्कत के बाद इस लाश की पहचान एक थाने में दर्ज गुमशुदगी से हुई. वहीं, पहचान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अज्ञात व्यक्ति की मिली थी लाश :इस संबंध में बात करते हुए एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि कैंट थाने की क्राइम टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है. दरअसल, 2 मार्च को कैंट पुलिस को सूचना मिलती है कि वरुणा पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचती है. देखती है बॉडी की पहचान करना बहुत मुश्किल है. जब हम लोगों ने गुमशुदगी को खंगाला तो पता चला कि पिंटू चौधरी नाम का व्यक्ति वाराणसी से ही 25 फरवरी से गायब है. जिसकी गुमशुदगी 26 फरवरी को उसके मालिक ने लिखवाई थी. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक पिंटू चौधरी ड्राइवर था. जो 25 फरवरी को अपने मालिक के साथ बिहार से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आया था. वहीं, 25 फरवरी की शाम वह अपने मालिक को घूमने की बात कहकर निकलता है और वापस नहीं लौटता है. उसके बाद 2 मार्च को पुलिस को इसकी डेडबॉडी मिलती है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश के बाद एक व्यक्ति सोनू आलम को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मृतक का मोबाइल फोन, मृतक का सिम कार्ड बरामद किया है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही चैलेंजिंग केस था, क्योंकि मृतक भी यहां का नहीं था और उसे मारने वाले का भी मृतक से कोई कनेक्शन नहीं था. हम लोगों ने सीसीटीवी फुटेज पर काम किया, जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हुई और उसके पास से मृतक का सिमकार्ड और मोबाइल मिलने से यह चीज़ें साफ हुईं.

पुलिस का दावा, पैसे व मोबाइल की लालच में हत्या : उन्होंने बताया कि मृतक और हत्या करने वाला व्यक्ति दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे. लेकिन, मृतक पिंटू के घरवाले बता रहे थे कि यह नशे का सेवन करने का आदी था. वहीं, पकड़ा गया अभियुक्त भी नशे का आदी है. पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि जब 25 की शाम पिंटू घूमने के लिए निकला तो नशे के लिए उसकी मुलाकात पकड़े गए अभियुक्त से हुई और दोनों ने साथ नशा किया. जब पिंटू ज्यादा नशे में हो गया तो पैसे व मोबाइल की लालच में संभवतः अपने नशे की पूर्ति के लिए सोनू आलम ने पिंटू की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : 3 साल की बच्ची के सामने पिता ने मां को मार डाला, रोती रही मासूम लेकिन नहीं पसीजा दिल

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में सात माह की मासूम बच्ची को पिता ने सड़क पर पटककर मार डाला, फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details