बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुर्का में फर्जी मतदान करते दो महिला पकड़ायी, ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने की कार्रवाई - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sitamarhi Lok Sabha seat सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में आज 20 मई को मतदान हुआ. सीतामढ़ी में शाम 05 बजे तक 53.13% मतदान होने की सूचना है. जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित मरपा कचोर गांव में दो अल्पसंख्यक महिला को फर्जी तरीके से मतदान करते हुए पकड़ा गया. पढ़ें, विस्तार से.

गिरफ्तार.
गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 6:39 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में मतदान हुआ. सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित मरपा कचोर गांव के बूथ संख्या 247 पर फर्जी तरीके से मतदान करते हुए दो महिला को हिरासत में लिया गया है. दोनों महिला बुर्के में थी. स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पकड़ी गयीः मतदान केंद्र पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने महिला फर्जी मतदाता से बुर्का हटाकर उसकी पहचान करवाई तो पता चला कि वह जिस मतदाता के नाम पर मतदान कर रही थी वह दूसरे शहर में रहता है. हालांकि जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने महिला को पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

1932 मतदान केंद्रों पर डाले गये वोट :सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने 1932 मतदान केंद्र बनाए हैं. 18 चलंत मतदान केंद्र बनाया है. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1947992 है. डीएम रिची पांडे के मुताबिक चुनाव को लेकर 195 सेक्टर पदाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

देवेश चंद्र ठाकुर VS अर्जुन रायःसीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए एनडीए की ओर से जदयू ने बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. राजद के अर्जुन राय से मुकाबला है. देवेश चंद्र ठाकुर लगातार 22 वर्षों से बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. दो बार निर्दलीय और दो बार जदयू प्रत्याशी के रूप में तिरहुत स्नातक से MLC बने हैं. वर्तमान में यहां से सुनील कुमार पिंटू जदयू के सांसद हैं, लेकिन इसबार देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें:क्या NDA का गढ़ को भेद पाएंगे महागठबंधन के 'अर्जुन'? जानिए सीतामढ़ी लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - SITAMARHI LOK SABHA SEAT

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी से BJP के बागी श्याम नंदन किशोर ने किया नामांकन, शहर में समर्थकों के साथ निकाली रैली - Sitamarhi Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details