सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में मतदान हुआ. सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड स्थित मरपा कचोर गांव के बूथ संख्या 247 पर फर्जी तरीके से मतदान करते हुए दो महिला को हिरासत में लिया गया है. दोनों महिला बुर्के में थी. स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पकड़ी गयीः मतदान केंद्र पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने महिला फर्जी मतदाता से बुर्का हटाकर उसकी पहचान करवाई तो पता चला कि वह जिस मतदाता के नाम पर मतदान कर रही थी वह दूसरे शहर में रहता है. हालांकि जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने महिला को पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.
1932 मतदान केंद्रों पर डाले गये वोट :सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने 1932 मतदान केंद्र बनाए हैं. 18 चलंत मतदान केंद्र बनाया है. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1947992 है. डीएम रिची पांडे के मुताबिक चुनाव को लेकर 195 सेक्टर पदाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.