छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मादक पदार्थों का पुलिस ने किया विनष्टीकरण, बीएसपी भट्टी में जला गांजा, जमींदोज हुई नशीली सिरप और टेबलेट - POLICE DESTROYED DRUGS

दुर्ग जिले में अलग-अलग थानों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को कोर्ट के आदेश के बाद विनष्टीकरण किया गया.

Police destroyed drugs
मादक पदार्थों का पुलिस ने किया विनष्टीकरण (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 5:12 PM IST

दुर्ग :दुर्ग जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग तरीकों के मादक पदार्थों को जब्त किया गया था.पिछले कई महीनों से जब्त किए गए मादक पदार्थों का कोर्ट के आदेश के बाद विनष्टीकरण किया गया.जिसके लिए पुलिस अफसरों की विशेष टीम गठित की गई.

बीएसपी की भट्टी में जलाए गए मादक पदार्थ :भिलाई स्टील प्लांट के अंदर भट्टी के भीतर बारी-बारी से मादक पदार्थों को जलाया गया.मादक पदार्थों को जलाने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई. इस कार्रवाई में एसपी जितेन्द्र शुक्ल, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी समेत थाना प्रभारी और बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी मौजूद थे. पुलिस ने अलग-अलग थानों में जब्त गांजा और नशीले सिरप को नष्ट किया.

लाखों रपए के नशीली सिरप को किया गया बरामद (ETV BHARAT CHATTISGARH)
नशीली सिरप का किया गया विनष्टीकरण (ETV BHARAT CHATTISGARH)

एनडीपीएस एक्ट के तहत दुर्ग जिले में 81 प्रकरण में करीब 242 किलो गांजा,19 ग्राम हेरोइन,123 ग्राम, 45 हजार,नशीली टैबलेट, 46 हजार,कैप्सूल स 3200 नग सिरप,210 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण किया गया है- सुखनंदन राठौर, एएसपी (शहर)

जमींदोज हुई नशीली सिरप और टेबलेट (ETV BHARAT CHATTISGARH)

पुलिस ने गांजा को भिलाई स्टील प्लांट के अंदर भट्टी में तो सिरप और दवाई को नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा डैम में गड्ढा खोदकर बुलडोजर से कुचलकर दबाया गया. दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग तरीके के मादक पदार्थों को भी जब्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details