झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में सफलता, पुलिस जवानों ने ध्वस्त किए नक्सलियों के कैंप - नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान

Police demolished Naxalite camps.कोल्हान के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के आशियाने के फिर से तबाह कर दिया है. इस कार्रवाई में नक्सलियों के कई जरूरी सामान जब्त किए गए हैं.

Search Operation Against Naxalites
Police Demolished Naxalite Camps

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 10:15 PM IST

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है. जिले के गोइलकेरा और टोटों थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने शनिवार को नक्सलियों द्वारा बनाए गए कैंप को ध्वस्त कर दिया है. यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

गोइलकेरा और टोटों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा और टोटों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के तिलायवेडा और सरजोमबुरु के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा अस्थाई कैंप बनाए गए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंप में 15 नक्सलियों के ठहरने की व्यवस्था थी. पुलिस ने नक्सलियों के आशियाने के ध्वस्त कर दिया है. कैंप में नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं और अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की हैं.

कोल्हान के जंगल में जारी है नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन

बता दें कि कोल्हान के घने जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं. जिनकी तलाश में सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कुछ दिनों पूर्व ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त किए थे. जहां से कई सामग्री भी बरामद की गई थीं. साथ ही आईईडी बम भी लगातार बरामद किया जा रहा है.

कैंप में ये सामान हुए बरामद

एक नक्सली हरी वर्दी, एक नक्सली लाल झंडा, आठ 9 वोल्ट की बैटरी, 14 पीस ड्यूरासेल बैटरी, 12 पीस ब्लैक वायर, 10 पीस सिरिंच, दवा (सेलाइन, सिरप, मूव स्प्रे आदि), तीन जोड़े जूते-चप्पल, बर्तन, खुदाई का औजार, कपड़े और प्लास्टिक बैग के अलावा दैनिक उपयोग के सामान.

ये भी पढ़ें-

Chaibasa News: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को मिली सफलता, गोइलकेरा में नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त

पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बरामदः जवानों ने ध्वस्त किये नक्सलियों के कैंप, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

चाईबासाः पोड़ाहाट जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किए नक्सलियों के कैंप, 2 PLFI नक्सली गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details