छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में पुलिस का एक्शन, एक और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार - POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी केस में एक और महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है.

constable recruitment Irregularity
राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 10:41 PM IST

राजनांदगांव : पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में राजनांदगांव पुलिस का एक्शन जारी है. पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. आज पुलिस ने आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. अनुचित तरीके से इवेंट में आर्थिक लुभावना देने वाले आरोपी मीना पात्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में फिर गिरफ्तारी : राजनांदगांव जिले में 16 नवंबर से जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. लेकिन कुछ दिन पहले पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने लालबाग थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें दो महिला आरक्षक, दो पुरुष आरक्षक और दो टेक्निकल टीम के सदस्य शामिल हैं. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने एक और महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है.

नंबर बढ़ाने पुलिस स्टाफ संग किया सौदा : राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आज एक गिरफ्तारी की गई है. अभ्यर्थी मीना पात्रे, जिसने पार्टिसिपेट करने के लिए गलत तरीके से नंबर बढ़ाने के लिए पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर और तकनीकी स्टाफ के साथ मिलकर अपना नंबर बढ़ाया था, जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तारी (ETV Bharat)

पूर्व में एक महिला आरक्षक परिधि को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. यह उससे पूर्व परिचित थी और लगभग ₹20000 में नंबर बढ़ाने के लिए उससे सौदा किया था. इसके खिलाफ जांच की गई, जिसमें उसके खिलाफ सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. मामले में विवेचना जारी है. आगे भी जैसे जैसे जिनके खिलाफ साक्ष्य मिलते जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव

पुलिस आरक्षक भर्ती से जुड़ा है मामला : पुलिस आरक्षक भर्ती में कई अभ्यर्थियों के नंबर अनुचित तरीके से बढ़ाने को लेकर लगातार पुलिस जांच कर रही है. इस गड़बड़ी से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग, मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आने वाले समय में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. इसके साथ इस पूरे मामले में लगातार जांच जारी है.

खाद्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
धमतरी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, आखिर क्या है वजह, जानिए
छत्तीसगढ़ में रील के चक्कर में रीयल एक्शन, नप गई बेमेतरा के इस स्कूल की मैडम

ABOUT THE AUTHOR

...view details