देहरादून: लगातार हो रहे हादसों के बाद एसएसपी अजय सिंहने पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है. देर रात चेकिंग के दौरान एसपी सिटी, एसपी देहात और एसपी ट्रैफिक ने चेकिंग का जायजा. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा एल्कोमीटर से की चेकिंग की जा रही थी. साथ ही सभी बैरियर्स, नाको और अन्य सार्वजनिक मार्गो पर चेकिंग के लिए स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू की अलग-अलग टीमें तैनात की गई. वहीं बीते दिनों लगातार हादसों ने पुलिस की कलई खोलकर रख दी है और हादसों के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.
बता दें कि 11 नवंबर की देर रात को ओएनजीसी चौक पर इनोवा के कंटेनर से टकराने से छह युवाओं की मौत हो गई थी. इसके बाद 13 नवंबर की रात को आशारोड़ी के पास कंटेनर की टक्कर से पिकअप चालक की मौत हो गई थी. उसके बाद गुरुवार रात को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत आंचल डेयरी के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़त में ऑटो चालक की मौत हो गई थी. शहर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद एसएसपी ने शुक्रवार को शहर में रात की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए थे.