दौसा :राजस्थान के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शनिवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे प्रदेश के सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. जिस नंबर से सीएम को धमकी मिली, उसे ट्रेस करने में एजेंसियां जुटीं, जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. धमकी देने वाला युवक पिछले तीन महीने से श्यालावास की सेंट्रल जेल में बंद है. इसके बाद एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले के कई अधिकारी श्यालावास सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए.
दुष्कर्म के आरोपी ने दी थी सीएम को धमकी :जिले के लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री को आरोपी नीमो ने जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी दार्जिलिंग का निवासी है और दुष्कर्म के मामले में पिछले तीन महीने से श्यालावास सेंट्रल जेल में बंद है. इस संबंध में जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दे दी जाएगी. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नीमो दुष्कर्म के एक मामले में जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जिसे करीब तीन महीने पहले ही दौसा जिले की श्यालालास में स्थित सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.