छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस में शामिल हुए राज्यपाल और सीएम, कहा - ''पुलिस की बदौलत बस्तर में आ रहा बदलाव''

रमेन डेका पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. शहीद जवानों को राज्यपाल और सीएम ने श्रद्धांजलि दी.

POLICE COMMEMORATION DAY 2024
पुलिस की बदौलत बस्तर में आ रहा बदलाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ आर्मड फोर्सेज की चौथी वाहिनी में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. आयोजन में राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए. राज्यपाल और सीएम ने शहीद जवानों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और उनके बलिदान को याद किया. गर्वनर और मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद जवानों और अधिकारियों के परिवार वालों से मुलाकात की. उनसे कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है. शहीद जवानों के परिवार वालों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया.

पुलिस स्मृति दिवस:राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि पुलिस का काम बड़ी जवाबदेही का है. वो कठीन परिस्थितियों में ड्यूटी करते हैं. आम लोगों से मेरा ये निवेदन है कि वो पुलिस कर्मियों के प्रति अपना मानवीय नजरिया बनाएं रखें. पुलिस के जवान एक तरह तो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम में जुटे रहते हैं. दूसरी ओर उनकी ये भी जिम्मेदारी होती है कि समाज में किसी तरह की कानूनी दिक्कत किसी को भी पेश नहीं आए, किसी को भी कोई असुविधा नहीं हो. हमारे जवान अपना परिवार छोड़कर आपके लिए काम करते हैं. आपके परिवार में शांति बहाल रहे इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं. आपका अच्छा व्यवहार उनकी थकान कम कर देगा. आपका नजरिया उनको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी करेगा.

पुलिस की बदौलत बस्तर में आ रहा बदलाव (ETV Bharat)

''नक्सलवाद को पीछे धकेला'': राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि हमारी पुलिस साहस और धैर्य का तालमेल बनाकर काम करती है. नक्सल प्रभावित इलाकों में उनकी मुस्तैदी से की जाने वाली ड्यूटी को याद रखना चाहिए. जवानों की बदौलत ही वहां शांति स्थापित हो रही है, बदलाव भी आ रहा है. नक्सलवाद से निपटने के लिए वो सख्त रणनीति बनाकर आगे बढ़ रही है. ग्रामीणों से भी बेहतर समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है.

''बस्तर में ला रहे हैं बदलाव'': सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि सुरक्षा बल जिस तरह से कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं वो काबिले तारीफ है. पुलिस ने जो महान परंपरा स्थापित की है उसी परंपरा को ये आगे ले जा रहे हैं. आज के दिन शहीद जवानों के शौर्य को नमन करने का है. हमारी कोशिश है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले. जिन जगहों पर विकास की जरुरत है वहां पर विकास के काम हों. विकास को रफ्तार देने के लिए जिस तरह से पुलिस वाले काम कर रहे हैं वो हम सभी का हौसला बढ़ाने वाला है. सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है पुलिस को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं और संसाधन मिले जिसे वो बेहतर काम कर सकें.

''तय समय में हासिल करेंगे आपकी बदौलत लक्ष्य'': विष्णु देव साय ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में दो सालों के भीतर हम नक्सलवाद को खत्म कर दम लेंगे. मुझे विश्वास है कि जवानों के साहस और शौर्य के दम पर जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया.

पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन: कोरिया जिला मुख्यालय में शहीदों को किया गया नमन
राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस : याद किया गया शहीदों का बलिदान, परिवार को दिया सम्मान
Police Commemoration Day 2022 कोरिया में मनाया गया पुलिस शहीद स्मृति दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details