पिथौरागढ़:अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस और परिवहन विभाग लगातार ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस और विभाग चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर ऐसे वाहनों व उनके चालकों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई भी कर रहा है. पिथौरागढ़ में सोमवार को पुलिस ने ऐसे ही एक ओवरलोडिंग वाहन का चालान किया. वाहन में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था.
प्रदेश में आए दिन वाहन दुर्घटना होने के बाद सरकार ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिस पर लगातार पुलिस और प्रशासन के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लेकिन उसके बाद भी कई वाहन चालक नियमों के खिलाफ वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को पिथौरागढ़ की थल पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. जिसमें थल क्षेत्र के एक निजी स्कूल बस में बच्चे क्षमता से अधिक मिले और बस का टैक्स तक नहीं भरा था. हद तो तब हो गई जब बस चालक के पास लाइसेंस तक नहीं था.