जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इनके द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.
रामजन्म नगर स्थित छठ घाट के पास पुलिस ने छापेमारी कर दो शातिर बदमाशों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कुमार ने बताया कि कदमा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार बदमाशों की दहशत थी. गिरफ्तार दोनों बदमाशों में कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर, काली मंदिर रोड के पास का रहने वाला गणेश महतो और सरायकेला के सिहनी गांव का करण तंतुबाई शामिल है.
करण तंतुबाई कदमा के रामजन्म नगर रोड नंबर 1 में अपने नाना बुद्धेश्वर तंतुबाई के घर में रह रहा था. पुलिस ने करण के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है. सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि इनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.
उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में ये जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गणेश महतो डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.