झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कदमा में आतंक फैलाने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना - POLICE CAUGHT CRIMINALS IN KADMA

जमशेदपुर में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया. ये लोग बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

POLICE CAUGHT CRIMINALS IN KADMA
गिरफ्तार अपराधियों को पेश करती पुलिस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 7:23 PM IST

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इनके द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.

रामजन्म नगर स्थित छठ घाट के पास पुलिस ने छापेमारी कर दो शातिर बदमाशों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कुमार ने बताया कि कदमा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार बदमाशों की दहशत थी. गिरफ्तार दोनों बदमाशों में कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर, काली मंदिर रोड के पास का रहने वाला गणेश महतो और सरायकेला के सिहनी गांव का करण तंतुबाई शामिल है.

करण तंतुबाई कदमा के रामजन्म नगर रोड नंबर 1 में अपने नाना बुद्धेश्वर तंतुबाई के घर में रह रहा था. पुलिस ने करण के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है. सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि इनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.

उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में ये जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि गणेश महतो डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.

गणेश महतो से कदमा इलाके में दहशत का माहौल था, पुलिस को गणेश की तलाश थी. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से कदमा क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है. दोनों बदमाशों को एमजीएम अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच करवायी गयी है और उसके बाद न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:

4 जिलों का वांटेड अपराधी गिरफ्तार, 31 कांडों का है अभियुक्त, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

बलात्कार के दोषियों को मिलेगी 14 साल की कठोर सजा, विधानसभा में सख्त संशोधन पारित

30 आपराधिक मामलों में नाम दर्ज, दो बार लगा PSA, पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में शख्स को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details