उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थाने के बगल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, गेस्ट हाउस में हो रहा था गंदा खेल, 18 लोग अरेस्ट - Police busted sex racket

हरिद्वार जिले में पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, लेकिन पुलिस को उसकी खबर तक भी नहीं लगी. हालांकि काफी समय बाद जब ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को इसकी जानकारी मिली तो उनकी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गेस्ट हाउस में चल रहे इस गंदे खेल का भंडाफोड़ किया.

roorkee
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 6:53 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस संचालक के अलावा 8 युवतियों समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को बीते कुछ दिनों से पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सोहलपुर रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में कुछ गलत काम होने की सूचना मिल रही थी. जानकारी पुख्ता होने पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी महिला एसआई राखी रावत और कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त गेस्ट हाउस में शुक्रवार 12 जुलाई को छापा मारा.

छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के कमरों में कई पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक मुस्तफा निवासी महमूदपुर समेत 19 लोगों आदिल, मोहम्मद दानिश अलीम, शौकत, सलीम, वसीम, सोनी, असलम, अली जान, पुष्पेंद्र और अजय उर्फ काला को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई. पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया है.

पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिस गेस्ट हाउस में ये गंदा काम हो रहा था, वो कलियर थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही है, लेकिन पुलिस को लंबे समय तक इसकी खबर तक नहीं लगी.

बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस संचालक मुस्तफा पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुका है, लेकिन जेल से छुटने के बाद उसने फिर से देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया. गेस्ट हाउस में नाबालिग लड़कियों से भी जबरदस्ती गलत काम कराया जा रहा था. पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को वहां से मुक्त कराया है.

पढ़ें--

Last Updated : Jul 12, 2024, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details