डूंगरपुर: बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को शराब तस्करी के खिलाफ 2 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 2 ट्रक से 15 लाख रुपए की शराब पकड़ी है. वहीं, शराब तस्करी करते 2 ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था.
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई. थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी को रोकने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली गई. इस दौरान उदयपुर की तरफ से आ रहे एक हरियाणा नंबर के ट्रक को रूकवाया.
पढ़ें :शराब तस्करों के लिए सुगम बन रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, आबकारी विभाग ने पकड़ी 33 लाख की शराब
इस दौरान ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार (38) पुत्र हवासिंह जाट निवासी बडदुचैना थाना लोहारू हरियाणा ने ट्रक में कंबल भरी होना बताया. पुलिस को संदिग्ध लगने पर ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में कंबल की आड़ में अवैध शराब भरी हुई थी. ट्रक से कुल 95 कार्टन अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद की है. पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके अलावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रतनपुर बॉर्डर पर एक्ट्रक को रूकवाया. ड्राइवर विजय (30) पुत्र चंदगीराम जाट निवासी डीलसर पुलिस थाना बिसाऊ जिला झुंझुनू ने सामान भरा होना बताया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो सामान की आड़ में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं. पुलिस ने कुल 85 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शराब को जब्त कर दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है.