राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांभर में पुलिस ने कांवड़ियों को पीटा, गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव... कांस्टेबल सस्पेंड - Police beat up Kavadias in Sambhar - POLICE BEAT UP KAVADIAS IN SAMBHAR

जयपुर जिले के सांभर लेक कस्बे में पुलिस ने कांवड़ियों के साथ मारपीट कर दी. जिस पर स्थानीय लोग और कांवड़ियों ने थाने में जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने डीजे बंद करवाने की बात को लेकर उनके साथ मारपीट की थी.

POLICE BEAT UP KAVADIAS IN SAMBHAR
सांभर में कांवड़ियों की पिटाई (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 1:12 PM IST

सांभर में कांवड़ियों की पिटाई (VIDEO : ETV BHARAT)

जयपुर. सांभर लेक में कांवड़ भरने आए कांवड़ियों के साथ पुलिस की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, रविवार रात को सावरदा गांव में कांवड़िए जल ले भरकर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने डीजे बंद करवाने की बात को लेकर कांवड़ियों के साथ मारपीट कर दी. बाद में पुलिस कांवड़ियों को थाने लेकर आ गई. जहां भी कांवड़ियों के साथ मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में जल भरने आए कांवड़िए और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों के साथ ही कांवड़िए सोमवार को सुबह थाने पहुंचे और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. फिलहाल बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हैं. पुलिस के आलाधिकारियों ने समझाइश की. बाद में मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया.

कांवड़ियों से मारपीट की घटना के बाद सोमवार को सुबह बड़ी संख्या में कांवड़िए और कस्बे के लोग थाने पहुंचे. मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने थाने पर धरना दिया. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें :Special : लकड़ी का एक घर जो बयां करता है अतीत की कहानियां, अद्भुत है राजस्थान की कावड़ कला

नशे में मारपीट करने का आरोप :कांवड़ियों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि रविवार रात को पुलिस के जवानों ने शराब के नशे में सावरदा के कांवड़ियों से मारपीट की. पहले रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की गई. बाद में उन्हें थाने ले जाया गया, जहां भी मारपीट की गई. अब स्थानीय लोगों और कांवड़ियों की मांग है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए. जिस पर विभाग ने एक्शन लेते हुए संबंधित कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.

पुलिस उपाधीक्षक सारिका खंडेलवाल ने कहा है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता. ऐसे में संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details