बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्कर का दुस्साहस, पुलिस को कुचलने का प्रयास, बाल-बाल बचे अधिकारी

गया में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. शराब तस्करों ने भागने के क्रम में पुलिस को कुचलने का प्रयास किया गया.

गया में पुलिस पर हमला
गया में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 9:15 AM IST

गयाःगया में पुलिस पर हमला की गयी. शराब तस्करों ने पुलिस बल को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहन से शराब ले जा रहे तस्करों ने भागने के दौरान इस तरह की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर 40 पेटी शराब जब्त की है.

गया में पुलिस को कुचलने का प्रयासः घटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की है. इसकी जानकारी इमामगंज एसडीपीओ ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि सिल्वर रंग की कार से शराब की खेप लाई जा रही थी. झारखंड के चतरा से शराब इमामगंज होते हुए औरंगाबाद ले जायी जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस इमामगंज-डुमरिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान उक्त कार आयी.

इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार (ETV Bharat)

बड़ी घटना टलीः पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया गया लेकिन तस्कर नजरअंदाज करते हुए ट्रैफिक ट्राॅली और पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया. संयोग से कोई पुलिसकर्मी वाहन मे नहीं थे, अन्यथा बड़ी घटना का हो सकती थी. पुलिस वाहन में टक्कर लगने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस किसी को चोटें नहीं आयी है.

"कार से शराब की तस्करी हो रही थी. तस्कर पुलिस वाहन को टक्कर मार कर भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस कर्मियों को कोई क्षति नहीं हुई है. एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब जब्त की गयी है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."-अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

पुलिस की क्षतिग्रस्त वाहन (ETV Bharat)

5 लाख की शराब जब्तः एसडीपीओने बताया किपुलिस की कार्रवाई में वाहन से 40 पेटी में 1000 बोतल शराब की बरामदगी की गई है. इसका मूल्य करीब 5 लाख का बताया जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर ने अपने कई सहयोगियों के नाम बताए हैं. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर की पहचान चतरा जिले के रहने वाले 19 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में की गई है. अन्य तस्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढेंःदिल्ली से दबोचा गया एक लाख का इनामी नक्सली सद्दाम, STF और गया पुलिस मिली बड़ी सफलता

Last Updated : Nov 27, 2024, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details