गयाःगया में पुलिस पर हमला की गयी. शराब तस्करों ने पुलिस बल को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहन से शराब ले जा रहे तस्करों ने भागने के दौरान इस तरह की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर 40 पेटी शराब जब्त की है.
गया में पुलिस को कुचलने का प्रयासः घटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की है. इसकी जानकारी इमामगंज एसडीपीओ ने दी. एसडीपीओ ने बताया कि सिल्वर रंग की कार से शराब की खेप लाई जा रही थी. झारखंड के चतरा से शराब इमामगंज होते हुए औरंगाबाद ले जायी जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस इमामगंज-डुमरिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान उक्त कार आयी.
बड़ी घटना टलीः पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया गया लेकिन तस्कर नजरअंदाज करते हुए ट्रैफिक ट्राॅली और पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया. संयोग से कोई पुलिसकर्मी वाहन मे नहीं थे, अन्यथा बड़ी घटना का हो सकती थी. पुलिस वाहन में टक्कर लगने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस किसी को चोटें नहीं आयी है.