झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद अपराधी ने कराई दीपक सिंह की हत्या, 25 हजार की दी थी सुपारी

हजारीबाग पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. जेल में बंद अपराधी ने हत्या की सुपारी दी थी.

police-arrested-two-criminals-for-murder-in-hazaribag
पुलिस की गिरफ्त में दो हत्यारोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2024, 5:22 PM IST

हजारीबाग: पुलिस ने दीपक सिंह हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है. दीपक सिंह की हत्या आपसी विवाद और पैसे की लेनदेन के कारण हुई है. हत्या की साजिश जेल में बंद मिलन तुरी ने रची थी. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


इन दिनों हजारीबाग विभिन्न हत्या मामले को लेकर पूरे राज्य में सुर्खियों में है. 5 दिसंबर को हजारीबाग पुलिस ने बड़कागांव थाना अंतर्गत गिद्दी के साधु कुटिया के पास से दीपक सिंह का शव बरामद किया था. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का उद्भेदन करते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि संतोष कुमार उर्फ होरिल भुईयां और यूरबी कुरमाली उर्फ अभिराज को गिरफ्तार किया गया है. जिसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.

जानकारी देते हुए हजारीबाग एसपी (ईटीवी भारत)

हजारीबाग एसपी ने कहा कि दीपक सिंह की हत्या हजारीबाग जेल में बंद मिलन तुरी ने रची थी. मिलन तुरी और दीपक सिंह के आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन के कारण यह घटना घटी है. संतोष कुमार उर्फ होरिल भुईयां और यूरबी कुरमाली उर्फ अभिराज ने घटना को अंजाम दिया है. हत्या को अंजाम देने के लिए 25 हजार रुपए मिलन तुरी ने यूरबी करमाली को भेजा था. जिसमें 17 हजार रुपए संतोष कुमार को दिया. संतोष कुमार के पास से मृतक दीपक सिंह का मोबाइल और हत्या के बदले 17 हजार में से बचा हुआ 16 हजार 300 रुपए बरामद किया गया. आरोपी संतोष कुमार के निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details