एसीपी सिद्धार्थ गौतम (Etv bharat) नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है. एसीपी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक टीला मोड़ थाने आई एक पीड़िता ने शिकायत दी कि उसके साथ 11 जून को गैंगरेप हुआ है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया.
मामला शालीमार गार्डन थाने के क्षेत्र का था, इसलिए शालीमार गार्डन में केस दर्ज किया गया. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित लड़की काफी डरी हुई है. आरोप है कि पुलिस में शिकायत न करने को लेकर पीड़िता और उसके परिवार को कई दिनों तक डराया धमकाया गया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर 6 महीने तक किया रेप, आरोपी हिरासत में
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां घरों में झाड़ू पोछा करने का काम करती है. घटना के दिन लड़की घर में अकेली थी. आरोपी दो लड़कों में से एक ने घर पर आकर उससे कहा कि उसकी मां उसे शालीमार गार्डन बुला रही है. इसके बाद वह पीड़िता को एक बिल्डिंग में लेकर गया जहां पहले से मौजूद अन्य लड़के और उसने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. रेप करने के लिए पीड़िता को पहले नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई.
पीड़िता को होश आया तो मरहम पट्टी के नाम पर उसको 2300 रुपये देकर आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो अच्छा नहीं होगा. कई दिनों तक पीड़िता के परिवार को धमकाया जाता रहा. आखिरकार हिम्मत दिखाकर मंगलवार को पीड़ित थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई. मामले में एसीपी सिद्धार्थ का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, तीन दिन में तीन रेप की वारदात