झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में गांजा के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, भेजा गया जेल - POLICE ARRESTED THREE WOMEN

गुमला में तीन महिलाओं को पुलिस ने गांजा बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. उनके पास से गांजा भी बरामद किया गया है.

POLICE ARRESTED THREE WOMEN
गुमला में गांजा के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 5:06 PM IST

गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांधीनगर के समीप से अवैध गांजा की बिक्री करने के मामले में तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य हैं. तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. उनके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. गुमला पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई.

इस मामले को लेकर एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब 2 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई रोड स्थित गांधीनगर के पास कुछ महिलाओं द्वारा अपने घर में अवैध रूप से गंजा की बिक्री की जा रही है, जिससे आसपास के नाबालिग बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इसके बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और वे लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान सिसई रोड स्थित गांधीनगर में एक पहुंचे, जहां तीनों महिलाएं मौजूद थीं.

गुमला में गांजा के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार (Etv Bharat)

घर की तलाशी ली गई. तलाशी में लगभग 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि पूर्व में भी ये महिलाएं गांजा की खरीद और बिक्री किया करती थीं, जिसकी सूचना मिली थी. वहीं छापेमारी टीम में सुरेश प्रसाद यादव एसडीपीओ के अलावा मुनेश तिवारी, अमर शुक्ला, हेमा देवी, जगसनी देवी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details